खोदावंदपुर/बेगूसराय। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है.इसी पर्व को लेकर बुधवार की शाम एसडीएम इंजी मुकेश कुमार, एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च खोदावन्दपुर थाना परिसर से पांव पैदल अधिकारियों ने मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए प्रखंड मुख्यालय चौक से सीमान चौक तक पहुचें, उसके बाद अधिकारियों की टीम ने अपने- अपने गाड़ी से सायरन बचाते हुए तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से चलकी गांव की सीमावर्ती से छौड़ाही ओपी क्षेत्र में प्रवेश कर गयें. फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रशिक्षु पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई मुंजीत सिंह, भोला शर्मा के अलावे दर्जनों पुलिस बल एवं चौकीदार शामिल थे.