खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की बीती रात बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने दो चापाकलों का हेड गायब कर दिया. चोरी की गयी चापाकल उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर परिसर एवं रामेश्वर चौधरी के पुत्र चंदन कुमार के ट्रांसपोर्ट के समीप से चोरों ने चापाकलों का हेड चोरी कर लिया. वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर गांव में ही चोरों ने हनुमान मंदिर के निकट एवं स्वर्गीय रासो सहनी के पुत्र महेश कुमार के चाय नाश्ता की दुकान के समीप चोरों ने चापाकलों का हेड चोरी करने का प्रयास असफल रहा. चापाकल नहीं रहने से भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों के साथ साथ आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. घटना की सूचना विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी भारती ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस से की है. चोरी की इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.