खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से गेहूं, मक्के व केले की फसल बर्बाद हो गयी. पहली घटना दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के पीछे विद्यानंद साह के खेतों में लगे केले की बगान में अचानक आग लग गयी, जिससे कई कट्ठे में केला की फसल झूलस गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि 11000 विधुत वोल्ट की तार केले की बगान से प्रवाहित है. अचानक शॉर्ट सर्किट से केले का पेड़ विद्युत तार से स्पर्श हो गया, जिसके कारण यह घटना घटी है. वहीं दूसरी ओर फफौत पंचायत के चकवा बहियार में एक सिम्मड़ पेड़ में मधुमक्खी छुड़ाने के क्रम में इकड़ी के पौधा में आग लग गयी, जिससे चकवा गांव के वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय राम औतार महतो का पुत्र महेश महतो का तीन कट्ठे में लगी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी. जबकि इसी गांव के वार्ड तेरह निवासी स्वर्गीय गजेन्द्र रजक के पुत्र राजेश रजक के खेतों में लगे लगभग दो कट्ठे में मक्का का फसल आग की चपेट में आने से झूलस गया. वहीं इसी घटना में चकवा गांव के ही स्वर्गीय राजगीर महतो का पुत्र कैलाश महतो का दस धुर में गेहूं की फसल बर्बाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बहियार में दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. घटना के संदर्भ में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो युवक पेड़ में मधुमक्खी छुड़ा रहा था, तभी इकड़ी के पेड़ में आग लगते देख दोनों युवक भाग गया. धुआं तेजी होते देख कुछ लोगों की नजर आग पर पड़ी और वह जोर जोर से चिल्लाने लगें, तभी आवाज सुनकर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई और बगल में खेत पटवन कर रहे युवकों ने उसी पानी से आग को नियंत्रण कर लिया. उन्होंने बताया कि बहियार में अगर पानी नहीं होती तो बड़ी घटना होने से कोई रोक नहीं सकता.