बेगूसराय: बूढीगंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध की हुई मौत, घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की*

बेगूसराय। गत मंगलवार की दोपहर में नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के बूढी गंडक रजौली घाट के पास शौच करने के बाद गंडक नदी में मुंह धोने के दौड़ान एक वृद्ध का पांव फिसल गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृतक वृद्ध की पहचान रजौली वभनगामा गांव निवासी सीताराम महतो के रुप में की गयी। स्थानीय गोताखोर की मदद से बूढ़ी गंडक नदी से मृतक के शव को निकाला गया। नावकोठी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में होली का रंग फीका पड़ गया। तथा घटना से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।