बेगूसराय: प्रेम प्रसंग में युवक को चाकू गोदकर किया निर्मम हत्या, घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर गांव की*

बेगूसराय। गुरुवार को डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में कुएं के पास से एक युवक का शव मिलने के बाद आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव की पहचान लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 29 मोहल्ला निवासी नरेश यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई। मृतक रूपेश कुमार पहले बिजली मिस्त्री का काम करता था। वर्तमान में किसी होटल में गार्ड के रूप में कार्यरत था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रूपेश कुमार को फोन कर एक शादीशुदा महिला ने अपने घर में बुलाकर अपने पति के सहयोग से चाकू गोदकर उक्त युवक की निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि महिला के साथ पहले से प्रेम प्रसंग रुपेश का चल रहा था। पुलिस घटना के बाद पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।