खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी आपराधिक घटना को विफल करने के आलोक में खोदावंदपुर थाना की पुअनि शिल्पी कुमारी को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा किया है.एसपी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि गश्ती के क्रम में एसआई को गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर पूर्वी गांव में एक बदमाश हथियार के बल पर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची महिला दारोगा शिल्पी कुमारी ने बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी राम सुजान महतो के मवेशी घर में छापामारी कर एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने मौके से राम सुजान महतो के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत खोदावन्दपुर थाना कांड संख्या- 75/023 दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. बदमाश को हथियार समेत पकड़ लिये जाने से बड़ी आपराधिक घटना नहीं हो सकीं.