खोदावन्दपुर: मैजिक पिकअप व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी *घटना एस एच 55 पर नारायणपुर धर्मकांटा के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की दोपहर बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर नारायणपुर धर्मकांटा के समीप मैजिक पिकअप व बाइक के बीच हुई आमने- सामने की भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर पहुंचाया. जहां डयूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने जख्मी शिवचंद्र को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. तथा गंभीर रुप से जख्मी सिकंदर को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड चार निवासी चलितर साह के 26 वर्षीय पुत्र शिव चंद्र साह के रुप में की गयी. जबकि जख्मी युवक इसी गांव के श्यामदेव साह का 28 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवचंद्र अपने भाई वीरचन्द्र के सर्विसिंग सेंटर नारायणपुर ढ़ाला से बाइक धुलाकर वापस अपने घर दोस्त के साथ लौट रहे थे. तभी घटनास्थल के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित मैजिक पिकअप भान ने उसके बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुअनि शिल्पी कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयें और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दल बल के साथ सीएचसी परिसर पहुंचकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था. शिवचन्द्र की मौत से उसकी मां विमल देवी एवं बड़ा भाई वीरचन्द्र साह का रो-रोकर बुराहाल है. घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, समाजसेवी राम गुलजार महतो, गोपाल पासवान, मदन कुमार, सुनील शर्मा, राजीव रमण झा सहित अनेक लोगों ने सीएचसी खोदावन्दपुर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.