खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुप्त सूचना के आधार पर खोदावंदपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम फफौत गांव स्थित एक बगीचा से 80 बोतल विदेशी शराब जप्त कर लिया, जबकि शराब धंधेबाजों ने पुलिस को चकमा देकर मौके वारदात से भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फफौत गांव के तारकेश्वर महतो का पुत्र प्रमोद कुमार अपने सहयोगी व ग्रामीण प्रमोद महतो के साथ मिलकर विदेशी शराब का अवैध धंधा करता है. उक्त सूचना के आधार पर थाने के प्रशिक्षु एसआई सुबोध कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी, जहां पवन महतो के घर के पीछे छिपाकर बांसवाड़ी व लीची के बगान में विदेशी शराब एक बैग और बोरी में रखा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया. शराब की जांच पड़ताल के दौरान 180 एमएल का 80 बोतल बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फफौत गांव के प्रमोद महतो व पवन महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.