बेगूसराय: चैती दुर्गा व रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने 62 डीजे को किया जप्त, एसपी ने दी जानकारी

बेगूसराय। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आगामी चैती दुर्गा पूजा और 30 मार्च को होने बाले रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने 62 डीजे को जप्त कर लिया है। इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को दी है। एसपी ने बताया कि डीजे के मालिकों से डीजे नहीं बजाने के लिए पहले ही उनसे थाना में बुलाकर 5 लाख रुपये का वांट्स पेपर भरवा कर लिया गया था। अगर वैसे डीजे वाले कानून का उल्लंघन किये होंगे तो उनसे वाण्ड पेपर के अनुसार 5 लाख रुपये की वसूली की जायेगी, नहीं रुपये देने बालो पर उनके ऊपर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।