बेगूसराय: कुख्यात अपराधी गोपाल महतो को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय। जिले के कुख्यात अपराधी 4756 नाम के गैंग से प्रसिद्ध गोपाल महतो को नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर मुहल्ला के मनोकामना मंदिर के पास से विशेष टीम की पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी।एसपी ने बताया कि इसके छुपे होने की गुप्त सूचना मिली, उसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टाउन थाने की पुलिस को छापामारी टीम का गठन कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। छापामारी टीम की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गोपाल को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। एसपी ने बताया कि इस अपराधी के ऊपर टाउन थाना में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लूट, आर्मस एक्ट, रंगदारी मांगने और गोली मारकर हत्या करने के मामले थाने में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी देवराज की गिरफ्तारी कर उसे पहले ही जेल भेज दिया गया, तब से इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी लगातार छापामारी कर रही थी। एसपी ने कहा इनका मुख्य काम था अपने 4756 नाम के गैंग के द्वारा भूमाफिया जमीन पर गोली चला कर कब्जा दिलवाना, तस्करी करना एवं कई तरह के जघन्य अपराधों को अंजाम देने का काम करते थे। इसके गिरफ्तारी होने से नए लड़के जो अपराध की दुनिया में अपना पांव बढ़ाना शुरू किए थे, अब उस पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा।