खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत 115 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसकी जानकारी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती माताओं के पेट की गोलाई, शरीर की ऊंचाई, वजन, हेमोग्लोबिन, एचआईवी, यूरीन, बीपी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी. साथ ही जरूरतमंद गर्भवती माताओं को आवश्यक सलाह एवं दवा भी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत तीन महिलाओं का बंध्याकरण भी किया गया. साथ ही पांच महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन, 51 को निरोध, 12 को छाया, 8 को मालायन, 6 को इमरजैंसी गोली, 2 को आयूसीडी कॉपर टी एवं एक महिला को पीपीआईयूसीडी दिया गया. कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ मुस्तफा, डॉ रुपम कुमारी, डॉ के के झा, एएनएम प्रमिला कुमारी, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, उषा कुमारी, वन्दना कुमारी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, डीएमसी रंजीत कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.