खोदावंदपुर: मेघौल पैक्स प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध किसानों ने बीडीओ को दिया सामूहिक आवेदन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसानों ने मंगलवार को बीडीओ को सामूहिक आवेदन देकर पैक्स प्रबंधन के विरुद्ध धान क्रय कार्य में मनमानी करने का आरोप लगाया है.
बीडीओ को दिये गये आवेदन में किसानों ने बताया है कि बरियारपुर पश्चिमी के किसानों का बिहार सरकार द्वारा निर्धारित 2040 रुपये प्रति क्विंटल एवं अलग से बोरा धान खरीदने के लिए मेघौल पैक्स से टैग किया गया था. इस निर्देश के आलोक में बरियारपुर पश्चिमी के किसानों ने विगत दिसम्बर महीने में ही अपना धान मेघौल पैक्स में बेच दिया था, परंतु अब धान का मूल्य चुकाने में मेघौल पैक्स प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं. किसानों को अलग- अलग दरों से भुगतान कर रहे हैं और बोरा का मूल्य भी नहीं दे रहे हैं. किसानों द्वारा शिकायत करने पर पैक्स प्रबंधक द्वारा धान खरीद में घाटा बगैरह कहकर अशब्द का इस्तेमाल भी करत हैं. किसान जयकुमार महतो, राम पुकारी देवी, संगीता देवी, अजीत कुमार, राम जपो महतो, राम शंकर महतो समेत अन्य ने बीडीओ से इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर भुगतान करवाने की मांग की है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिलाधिकारी, स्थानीय विधायक एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार से की है.