खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर सुनसान जगह में एक लगभग 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला की शव लावारिस हालत में मिली है. शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने इस शव को देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर खोदावंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष अयूब अली ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर उसे शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. सामाचार प्रेषण तक महिला की शव की शिनाख्त नहीं हो सकीं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव के जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को नेपाली रुपए मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महिला नेपाल की रहने वाली है.