खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी व स्वर्गीय नन्दू पासवान के 67 वर्षीय पुत्र कुशेश्वर पासवान उर्फ कुशो की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक को छह पुत्री एवं तीन पुत्र हैं, जिसमें पुत्री विभा कुमारी, बेबी कुमारी, पूजा कुमारी, रुपा कुमारी, रानी कुमारी, राजनंदनी कुमारी व पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, राजीव कुमार शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का दो पुत्र व तीन पुत्रियां शादीशुदा है. इस घटना के मृतक की पत्नी कौशल्या देवी व उनके पुत्र व पुत्री की रो रोकर बुराहाल है. घटना की सूचना मिलते ही उपप्रमुख नरेश पासवान, पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान, अभिषेक कुमार ललन, समाजसेवी कृष्ण कुमार झा, गोपाल पासवान, प्रेम कुमार पासवान, जयनारायण महतो सहित अनेक लोगों ने श्री पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. घटना की सूचना मिलते ही उनके दर्शन के लिये दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों की भीड़ जुट गयी. और उनके शव को देखकर लोगों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.