खोदावंदपुर: दशवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में दशवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने की.इस विदाई समारोह में नौवीं कक्षा के बच्चों ने दशवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी. इस समारोह में बच्चों ने अपनी दस वर्षो के लंबे पठन पाठन अवधि के खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया.वहीं विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने दशवीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय से जो भी संस्कार लिया, उसको बरकरार रखते हुए आगे बढ़े और आगे की भी पढ़ाई जारी रखते हुए अच्छे संस्थानों में शिक्षा प्राप्ति का प्रयत्न करें. इस मौके पर विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने कहा कि दशवीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का तनाव न लें तथा बच्चों को अपना मानसिक संतुलन बनाए रखने की सलाह भी दी. साथ ही उन्होंने अच्छे और उच्च कोटि के संस्थानों में दाखिला लेने के लिए प्रयत्न करने के लिए कहा. जो बच्चे जिस उद्देश्य के लिए आए थे, अगर उस लक्ष्य की प्राप्ति में बच्चे को किसी प्रकार की बाधा आती भी है तो उनके करियर में अन्य भी कई विकल्प के रास्ते हैं. जिनका जिक्र उन्होंने किया और उस पर आगे बढ़ने की सलाह दी. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ- साथ उत्तम भोजन का प्रबंध भी किया गया. वर्ग दशम के छात्र विष्णु शंकर व छात्रा साक्षी को बेस्ट बॉय एवं बेस्ट गर्ल की उपाधि दी गयी तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें मुकुट पहनाकर सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे व उनके अभिभावक भी मौजूद थे.