खोदावन्दपुर: सोमवती आमावस्या के मौके पर सुहागिनों ने की पीपल वृक्ष की पूजा, पति के दीर्घ जीवन की कामना

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को आमावस्या के दिन सुहागिनों ने पीपल वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की.सुहागिनों ने पुष्प नैवेद्य के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 108 बार पीपल वृक्ष की परिक्रमा किया. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों स्थित विभिन्न गांवों में पीपल वृक्ष के निकट सुहागिनों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए अहली सुबह से ही देखी गयी.कर्मकांड के विद्वान व बाड़ा गांव निवासी बालेश्वर झा ने सोमवती आमावस्या के महत्ता की चर्चा करते हुए बताया कि सोमवार के दिन यदि आमावस्या तिथि पाया जाता है तो शास्त्र पूराणों के अनुसार इस मुहूर्त में यदि कोई सुहागिन पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना एवं परिक्रमा करता है तो उसके पति को लंबी आयु प्राप्त होती है. इसी प्रसंग को देखते हुए सुहागिन महिलाएं सोमवती आमावस्या के दिन पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना करती है. सुहागिनें परम्परागत तरीके से नव वस्त्र धारण कर और उपवास रखकर विधि विधान के साथ पीपल वृक्ष की पूजा कर अपने पति के लंबे जीवन की कामना करती है. सोमवार को महिलाएं मंगल गीत गाती हुई पीपल वृक्ष की पूजा करने गयी.