खोदावंदपुर: कुशवाहा समाज की बैठक में महाभोज के आयोजन की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव में सोमवार को क्षेत्र के कुशवाहा समाज की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रखंड फेयर पाइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन खोदावन्दपुर के प्रखंड अध्यक्ष राम गुलजार महतो के माता 86 वर्षीया केसिया देवी के श्राद्ध कार्यक्रम के मौके पर आगामी 23 फरवरी को होने वाले कुशवाहा समाज के पचगामा भोज को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया. महाभोज के आयोजन की जानकारी देते हुए कुशवाहा समाज के अध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा कि वर्ष 1984 में भुसारी परगना के सभापति कुम्भी गांव निवासी जगदीश महतो के पिता गणेश्वर महतो के निधन पर इस तरह के महाभोज का आयोजन कुम्भी गांव में हुआ था. लगभग 38 वर्षों के बाद होने वाले इस तरह के महाभोज को लेकर कुशवाहा समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस महाभोज में लगभग 30 हजार लोग शामिल होंगे, जिसमें कुम्भी, सकरबासा, बिदुलिया, मलमल्ला, मुसहरी, खोदावंदपुर, मालपुर, फफौत, चकयदु, सिनरपुरा, तारा, चकवा, गढसाइल, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी समेत अन्य गांवों के कुशवाहा समाज के लोग शामिल होंगे. बैठक में कुशवाहा समाज के सभापति गोविंद कुमार, उप सभापति राजेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार महतो, तारा के देवेंद्र, बिदुलिया के दशरथ महतो, कुम्भी के विष्णुदेव महतो, सकरबासा के भूषण महतो, कुम्भी, मालपुर के साधुशरण महतो के अलावे भोला महतो, राम पदार्थ महतो, मोहन कुमार महतो, अरुण कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.