खोदावन्दपुर: नाबालिग लड़की घर से लापता, परिजन परेशान, स्थानीय पुलिस से खोजबीन में मदद करने की लगायी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है. इस घटना से लड़की के परिजन काफी परेशान हैं. गायब लड़की के पिता ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर इस घटना की लिखित शिकायत की है. उसने स्थानीय पुलिस से गायब लड़की के खोजबीन में मदद करने की गुहार लगाई है. पुलिस को दिए आवेदन में इस लड़की के पिता ने बताया है कि विगत शुक्रवार को दिन के समय ही उसकी नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गयी. अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के यहां भी उसकी काफी खोजबीन की गयी, परंतु लड़की का कुछ भी पता नहीं चल सका.