खोदावन्दपुर: गन्ना क्रय पूर्जी नहीं मिलने से किसान परेशान, खेत में सुख रहा कटा हुआ गन्ना।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन के कर्मियों की लापरवाही से गन्ना उत्पादक किसान परेशान हैं. क्रय पूर्जी नहीं मिलने से कटा हुआ गन्ना खेत में सुख रहा है. यह मामला चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव का है. इस गांव के गन्ना उत्पादक किसान धीरेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच एकड़ में गन्ना का फसल लगाया है.गन्ना फसल तैयार है.परंतु हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा क्रय पूर्जी नहीं दिया जा रहा है,जिससे वेलोग काफी परेशान हैं. इन्होंने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा एक मात्र क्रय पूर्जी उपलब्ध करवायी गयी थी. इस पूर्जी के आलोक में उन्होंने गत तेरह फरवरी को एक ट्रेक्टर गन्ना कटवाया था.चीनी मिल प्रबंधन ने यह गन्ना नहीं लिया, जिसके कारण खेत में कटा गन्ना सुख रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च तक ही चीनी मिल में गन्ना पेराई कार्य होगा. यदि प्रतिदिन एक क्रय पूर्जी उन्हें उपलब्ध करवायी जाती है तो भी उनके खेतों का सारा गन्ना मिल प्रबंधन नहीं खरीद पायेगा. किसान ने बताया कि चीनी मिल ने 38 पूर्जी देने का लिखित शिकायत किया था, परंतु मिल प्रबंधन ने अबतक एक ही पूर्जी दिया है. गन्ना उत्पादक किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय गन्ना निरीक्षक अनोज कुमार, विभाग के जमादार बाल मुकुंद से जब मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो येलोग फोन रिसीव करना उचित नहीं समझते हैं.जबकि चीनी मिल प्रबंधन से जुड़े ये दोनों कर्मी अपने चहेते किसानों को मनमाने तरीके से क्रय पर्ची उपलब्ध करवा रहे हैं. इन गन्ना उत्पादक किसानों का कहना है कि उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन के भरोसे अपने खेतों में गन्ना का फसल लगाया था, परंतु अब इनके द्वारा गन्ना नहीं खरीदे जाने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. बच्चों की पढ़ाई, पारिवारिक खर्च, दवा की व्यवस्था आदि कार्य प्रभावित हो रहे हैं.