खोदावंदपुर पुलिस द्वारा निकाली गयी जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को खोदावंदपुर पुलिस ने जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में निकाली गयी. बाइक रैली थाना परिसर से चलकर खोदावन्दपुर गांव का भ्रमण करते हुए चकवा, तारा गांव से वापस मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस रैली में थाना के पीटीए रामजी प्रसाद, हवलदार, डीएपी के जवान, चौकीदार के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता रामपदारथ महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कृष्ण मुरारी रजक, रंजीत पासवान, सुरेंद्र महतो आदि ने भाग लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए जन सहयोग की जरूरत को लेकर यह रैली निकाली गयी है. रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी 27 फरवरी तक चलाया जायेगा.