खोदावंदपुर: घर से भागे प्रेमी युगल ने की मंदिर व कोर्ट में शादी, स्थानीय थाना में किया आत्मसमर्पण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव से भागे प्रेमी युगल ने दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में शादी कर ली है. फिर दोनों नवदम्पत्ति ने वहीं बेगूसराय कोर्ट में शादी की रस्म अदायगी कर शुक्रवार को खोदावंदपुर थाना आये.प्रेमी युगल के थाना पहुंचने की खबर सुनकर दोनों के परिजन थाना परिसर पहुंच गये और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने इस नवदम्पत्ति को हिरासत में ले लिया. शनिवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर खोदावंदपुर पुलिस ने युवती को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले गयी. जहां न्यायालय में युवती ने अपने पति पंकज के साथ जाने की इक्छा जतायी. जबकि स्थानीय पुलिस ने दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड ग्यारह निवासी सहदेव महतो के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को हिरासत में लेकर उससे थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रेमी युगल ने बताया कि वेलोग पिछले लगभग चार पांच वर्षों से आपस में प्रेम करते हैं. दोनों बालिग हैं और स्वेच्छा से शादी किये हैं. प्रेमी युगल ने बताया कि उनके परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे, जिसके कारण वेलोग पिछले 22 फरवरी को घर से भागकर 23 फरवरी को शादी कर लिया है. प्रेमी युगल स्वजतीय हैं.