बेगूसराय। बेगूसराय में लगातार हत्या, लूट व रंगदारी मांगने की घटना नहीं थम रही है। पुलिस अपराध पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन बदमाश पुलिस को नाको दम कर रखा है। गत 18 फरवरी की देर रात्रि नगर निगम बेगूसराय क्षेत्र के वार्ड 11 नागदह गांव में समस्तीपुर जिला के सिंघिया गांव से एक रिश्तेदार की पुत्री के चौठारी का भोज खाकर वापस घर लौट रहे दो नागदह निवासी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारा, जिसमें राम कुमार महतो 40 वर्ष की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति रामचंद्र महतो के पुत्र गजेंद्र महतो 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक राम कुमार महतो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक राम कुमार महतो का एक खाद बीज और साइकिल की दुकान बाघी चौक पर स्टेट बैंक के नीचे है। इस संबंध में पूछने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि परिजनों से जो सूचना मिली उसमें जमीनी विवाद का मामला हत्या में सामने आया है, इसमें एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। वहीं हत्या के बाद राम कुमार महतो के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सिंघौल ओपी थाने की पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पूरी मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी गयी है।