खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को मेघौल पेठिया के समीप एस एच 55 पर अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया.जख्मी युवकों की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी लखन मल्लिक के पुत्र रबुन मल्लिक तथा इसी के पड़ोसी बंगाली मल्लिक के पुत्र संजीत मल्लिक के रूप में की गयी. जख्मी युवकों ने बताया कि वेलोग समान लेने बाइक से खोदावंदपुर की ओर से जा रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बाइक पर सवार युवक जख्मी हो गया.