खोदावन्दपुर पेंशनर समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड पेंशनर समाज से जुड़ें कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार वर्मा ने की. इसकी जानकारी देते हुए पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव राजेन्द्र महतो ने संगठन से जुड़ें सभी कर्मियों एवं शिक्षकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिन पेंशनरों का यूको बैंक खोदावंदपुर शाखा में अब तक खाता नहीं खुला है, ऐसे पेंशनरों का खाता इस बैंक में शीघ्र खुलवाया जायेगा. वहीं संगठन के कोषाध्यक्ष युगेश्वर महतो ने पेंशनर समाज कमिटी के उत्थान के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही इस अभियान की सफलता के लिए पेंशनरों की तीन टोलियां बनाकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की भी बात कहीं. बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सैनी, सुनील कुमार सिंह, रजनीश वर्मा, मोहन प्रसाद सिंह, रामप्रीत कमल, राम नारायण दास, जानकी देवी समेत अन्य पेंशनर समाज से जुड़े कर्मियों ने लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करवाने एवं उनके विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया.