खोदावन्दपुर: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट तीन जख्मी *घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की सुबह बरियारपुर पश्चिमी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच स्थित पछियारी टोल निवासी 50 वर्षीय हरेराम महतो व उनकी 40 वर्षीया पत्नी काला देवी सहित उनकी 14 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी के रुप में की गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी हरेराम महतो व उनकी पुत्री अंजली कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय कर दिया. जख्मी महिला ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि भूमि विवाद में पानी बहाव को लेकर झड़प हुई. देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया.उन्होंने इस घटना में अपनी ही छोटी गोतनी वीणा देवी, देवर रामकृष्ण महतो, पुत्र संतराज कुमार व विकास कुमार समेत अन्य लोगों ने एकजुट होकर मेरे पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. विरोध करने पर वेलोगों ने मेरी पुत्री अंजली पर भी लाठी डंडे से प्रहार कर दिया. जिससे एक ही परिवार के कुल तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.