खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 18 जनवरी को होने वाले खोदावंदपुर व्यापार मंडल के चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नामांकन पत्र भरने के प्रथम दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए एक तथा कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने अपने पर्चे दाखिल किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल करने का कार्य शुरू किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए भारत भूषण ने अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए प्रथम वर्ग (सहयोग समितियां) से कृष्ण नारायण सिंह, मीरा कुमारी, पूनम देवी, संजीव प्रसाद पासवान, राम कुमार महतो, उमेश प्रसाद गुप्ता तथा द्वितीय वर्ग (व्यक्तिगत किसान संवर्ग) से मीरा देवी, संतोष कुमार, सरिता देवी, भरत दास, आशा गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को होने वाले खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 3 एवं 4 जनवरी को निर्धारित किया गया है. आगामी 6 एवं 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच व समीक्षा की जाएगी, जबकि प्रत्याशी आगामी 9 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान आगामी 18 जनवरी को ही कराया जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना भी करवायी जायेगी. चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा. इस चुनाव में कुल 552 मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 60 की मृत्यु हो चुकी है.