खोदावंदपुर में नवनीत नमन ने आरडीओ के रूप में किया अपना योगदान, अधिकारियों ने किया स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार लोक सेवा आयोग से आये नए अधिकारी नवनीत नमन ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड में प्रशिक्षु आरडीओ के रूप में अपना योगदान किया. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी एवं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षु आरडीओ का स्वागत किया. इस मौके पर प्रशिक्षु आरडीओ ने कहा कि बीपीएससी से यहां आरडीओ के पद पर योगदान किया हूं. मुझे वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार खोदावंदपुर के  वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ- साथ लगभग दस दिनों के अंतराल में प्रशिक्षण के रुप में कार्य करना है. उन्होंने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड में आगामी चार मार्च तक अलग- अलग पदाधिकारियों के साथ मिलजुलकर कार्य करना है.