बेगूसराय। शनिवार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत 50 बेड के बाल चिकित्सा वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन कर आम लोगों के लिए केन्द्रीय मंत्री ने समर्पित कर दिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी के आर० के० झा के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावे बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, नगर निगम बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, डिप्टी मेयर अनिता राय, सांसद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर और सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार को पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत मंचासीन सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से इस सदर अस्पताल में बरौनी रिफाइनरी के द्वारा बच्चों के लिए 50 बेड का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन इनके कर कमलो द्वारा किया गया। इडी ने कहा बरौनी रिफाइनरी इसके अलावा जिले में कई और विकास के काम कर रहे हैं, जिसमें गांधी स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार शीघ्र कराया जाएगा। इस 50 बेड के बाल चिकित्सा भवन और शिशु बेड के निर्माण पर खर्च बरौनी रिफाइनरी के द्वारा 07 करोड़ 42 लाख रुपए का खर्च आया है। इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों में कार्यपालक निदेशक आर०के० झा के अलावे मुख्य महाप्रबंधक टीएस० एवं एच० एस० ई० के एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री डॉ० प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी के सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना के जीआर० के० मूर्ति, ए०के०तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन के टी० के बिसई, सीआईसी (आईओओए) के पीयूष कुमार राय, सचिव (आईओओए) के विनोद कुमार अतिरिक्त महासचिव बीटीएमयू के संजीव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष बीटीएमयू के आशुतोष कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई चिकित्सक और कर्मी भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।