खोदावंदपुर: फफौत पंचायत के चकवा गांव में बदमाशों का तांडव, चार राउंड चलायी गोली *सूचना देने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं स्थानीय पुलिस, लावारिस हालत में दिख रहा दो खोखे*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नव वर्ष के मौके पर रविवार की बीती रात फफौत पंचायत के चकवा गांव में बदमाशों ने तांडव मचाया. तीन चार की संख्या में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग भय से अपने घरों में दुबके रहें.सोमवार की सुबह घटनास्थल के समीप लावारिस हालत में दो खोखा देखा गया. ग्रामीण भय से अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं. सूचना मिलने के बावजूद खोदावन्दपुर पुलिस सामाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं थी, जिससे आमजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दबे कुचले जुबान से अवैध संबंध के कारण एक युवक को जान से मारने की नियत से गोली चलाये जाने की बात बतायी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के द्वारा आपसी बर्चस्व में गोली चलने की चर्चा जोरशोर से की जा रही है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मुझे इस तरह की घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. मिडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर मामले की जांच पड़ताल करवा लेते हैं.