खोदावंदपुर में भीमा कोरेगांव के महार रेजिमेंट योद्धाओं के सम्मान में मनाया गया शौर्य दिवस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड पांच स्थित भगवती स्थान परिसर में भीमा कोरेगांव के महार रेजिमेंट योद्धाओं के सम्मान में 205वॉ शौर्य दिवस के रुप में मनाया गया.इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी बनबारी पासवान ने कहा कि एक जनवरी 1818 ईस्वी को महार रेजिमेंट के 500 योद्धाओं ने अपने ऊपर हो रहे जातीय भेदभाव और हजारों वर्षों से चली रही शोषण को लेकर 28000 पेशवा सेना के खिलाफ युद्ध किया था. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में 500 महार सेना 280000 पेशवा सेना पर भारी पड़ें थे. यह युद्ध महाराष्ट्र के भीमा नदी के किनारे कोरेगांव नामक जगह पड़ लडी गयी थी. मौके पर राहुल-प्रियंका सेना के जिलाध्यक्ष विश्वजीत पासवान, आइसा राज्य परिषद सदस्य असीम आनंद, जिला उपाध्यक्ष समीर राज, सदस्य कुंदन कुमार, पैक्स अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो, समाजसेवी डॉ संजय कुमार, राम उदगार महतो, श्याम रतन पासवान, रंजीत पासवान, अमित पासवान, बंटी कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.