खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की बीती रात उपद्रवियों द्वारा बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध किनारे बने झोपड़ी में आग लगा दिये जाने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात्रि लगभग साढे ग्यारह बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गयी. झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और उनके अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना वार्ड सदस्य एवं स्थानीय पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता व एएसआई बलवंत कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के समय तटबंध की सुरक्षा के लिए गार्ड रहने के लिए झोपड़ी बनाया गया था. उसके बाद उपद्रवियों ने उसी झोपड़ी को जुआरियों का अड्डा बना लिया और रात्रि समय उपद्रवियों ने उसी झोपड़ी में नशापान और अवैध धंधा भी करते हैं.उन्होंने बताया कि किसी शराबियों या असामाजिक तत्वों ने ही उक्त झोपड़ी में आग लगा दिया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.