खोदावंदपुर: अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बालक जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा व्यापार मंडल के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान बाड़ा गांव निवासी मोहम्मद इस्तियाक का आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद इरफान के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में घटनास्थल के समीप एक तेज गति से जा रहे स्कार्पियो सवार ने बालक को ठोकर मारकर भागने में सफल रहा. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जिसके बाद पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बालक को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.