खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेलगाम ट्रक ने बाड़ा व दौलतपुर पंचायत की सीमावर्ती के समीप तीन विधुत पोल में ठोकर मारते हुए दो दुकान व एक घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.इस घटना में दौलतपुर गांव निवासी चलितर सहनी के पुत्र अशोक सहनी व राजेन्द्र ठाकुर के कटघरे एवं अजीत सहनी के एसवेस्टस की घर क्षतिग्रस्त हो गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात्रि में एक बेलगाम ट्रक रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही थी. तभी घटनास्थल के समीप ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ जाने से महावीर मंदिर की दीवार से टकराते हुए तीन विधुत पोल व दो दुकान को क्षति कर दिया. साथ ही दुकान में रखें लगभग 12 किलो मछली, टब समेत अन्य सामग्री को भी नुकसान पहुंचा दिया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया, लेकिन भीषण ठंड व कुहासे के कारण ट्रक नहीं पकड़ सका. विधुत पोल टुटने से उपभोक्ताओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. उन्होंने विभाग से जल्द ही विधुत पोल गड़वाए जाने की मांग की, ताकि सुचारू रुप से बिजली की आपूर्ति हो सकें.