मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 16 फरवरी को आयेंगे बेगूसराय समाधान यात्रा पर

बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को नहीं बल्कि अब बेगूसराय समाधान यात्रा पर 16 फरवरी आएंगे।विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है  कि उनका हेलीकॉप्टर पटना से सीधे लगभग प्रात: 11:30 बजे दिन में बछवाड़ा ब्लॉक के निकट उतरे गा, जहाँ बछवाड़ा में बने नये ब्लॉक और अंचल भवन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एसडीआरएफ टीम के लिए भवन बनाने के लिए जमीन का एन ओ सी सरकार से अगर मिल जाएगा तो उसका भी शिलान्यास सीएम करेगें, जीविका की दीदीयों से मिलकर बात भी वही करेगें। उसके बाद नीतीश कुमार सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट के कारगिल विजय सभा भवन में पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमीर सुहानी, डीजीपी, सरकार के कई अन्य सचिव, मुंगेर के प्रमंडल आयुक्त, जिले के प्रभारी मंत्री के अलावे जिले के लगभग सभी अधिकारी सीएम के समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित रहेगे।  सीएम समीक्षात्मक बैठक करने के बाद लंच करेंगे और सीधे बेगूसराय पुलिस लाइन में सड़क मार्ग से पहुंचेगे और हेलीकॉप्टर में बैठेगे और सीधी पटना के लिए रवाना हो जाएगे। सीएम नीतीश कुमार 3 अपराह्न के पहले पटना के लिए रवाना हो जाएंगे, क्योंकि पटना में भी उसी दिन समीक्षात्मक अपराहन 4:30 बजे शाम में रखे हैं। 16 फरवरी को बेगूसराय में इसलिए एक दिन का डेट बढ़ गया, क्योंकि 12 फरवरी को बिहार में बीपीएससी की परीक्षा आयोजित है।