खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन खोदावन्दपुर व्यापार मंडल चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए एक महिला समेत दो तथा कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए कुल 6 अभ्यर्थियों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में खोदावन्दपुर व्यापार मंडल चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा व उनकी पत्नी विनीता कुमारी ने अपना नामांकन पत्र भरा.जबकि कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिये किसान वर्ग से अनुसूचित जाति से रंजीत पासवान, पिछड़ा वर्ग से अशोक महतो, सामान्य वर्ग से अजय नंद शर्मा एवं सामान्य महिला वर्ग से संगीता कुमारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं व्यापार मंडल चुनाव को लेकर मतदाताओं के अलावे सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.