खोदावंदपुर क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए वरीय अधिकारियों के द्वारा निसहाय, अत्यंत ही वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के लिए कंबल उपलब्ध करवाया गया, जिसे दौलतपुर, बरियारपुर पूर्वी, खोदावंदपुर, मेघौल पंचायत के क्षेत्र संख्या 11 एवं फफौत पंचायत के क्षेत्र संख्या आठ के 9-9 जरुरतमंदों को संबंधित पंचायत समिति सदस्य के सहयोग से कुल 45 कंबल वितरण किया गया. मौके पर उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस जुनैद अहमद, प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्म, कमलेश कुमार पासवान, शकिल अहमद, मनीष कुमार, प्रखंड नाजिर समेत अन्य मौजूद थे.