खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव की इन्दू हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए मायके वालों ने गुरुवार को खोदावन्दपुर थाना के सामने बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को जामकर यातायात ठप कर दिया. सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़ें वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी, जिससे भीषण ठंड व कनकनी में राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा. मृतका के मायके वालों ने बताया कि विगत एक नवम्बर की रात्रि में उसकी बहन इन्दू कुमारी की ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस मामले में दो नवम्बर को खोदावन्दपुर में थाना में कांड संख्या- 311/022 दर्ज भी किया गया. बावजूद खोदावन्दपुर पुलिस हत्या के दो महिने बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकीं. स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही एवं उनके कार्यशैली से तंग आकर वेलोग मजबूरन सड़क पर उतरने की बात कहीं. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसआई मुंजीत सिंह, पीटीए रामजी प्रसाद, पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवधेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, गोपाल पासवान सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने मृतका के भाईयों एवं मायके वालों को समझा बुझाकर शांत किया. और इस हत्याकांड में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. तब जाकर मृतका के भाईयों की गुस्सा शांत हुआ. और सड़क जाम हटने के बाद यातायात बहाल हुई.
क्या है मामला-
मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी विष्णु शंकर झा की 35 वर्षीया पत्नी इंदु कुमारी की संदेहास्पद मौत विगत एक नवम्बर को हो गयी थी. इस घटना के बाबत मृतका के भाई व लखीसराय जिला के ओलीपुर गांव निवासी विकास कुमार झा ने अपनी बहन इन्दू की हत्या कर दिए जाने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाते हुए खोदावंदपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाया था. और इस हत्याकांड में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया.