खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में गुरुवार को स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ किया गया.
श्रद्धालुओं ने झुमते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को ट्रेक्टर, ठेला, जुगाड़ गाड़ी आदि पर लादकर आस-पास के टोले मुहल्लों में भ्रमण किया और बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों व तालाबों में मां शारदे की आरती कर कलश के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया.
प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न संस्थानों से प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर स्कूली बच्चों के अलावे आमजनों को भी काफी उत्साहित दिखा गया.