छौड़ाही/बेगूसराय। शिक्षा ग्रहण करने का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरियों पर ही निर्भर होना नहीं चाहिये, बल्कि शिक्षा के साथ कौशल और व्यवसायिक ट्रेनिंग समय की माँग है.उपरोक्त बातें जिला पत्रकार के संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ शालिग्राम सिंह ने कहीं. वे छौड़ाही बाजार स्थित ज्ञानोदय "ए कैरियर आँरियेण्टेड पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला के उद्घाटन भाषण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. डॉ सिंह ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को स्वच्छता और व्यवहारिक ज्ञान भी देना अनिवार्य है, ताकि आजकल के हावी हो रहे वेस्टर्न कल्चर में उसे सुसभ्य संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके. उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि नववर्ष के ऐसे अवसर पर जहाँ एक तरफ हमारे युवा पिकनिक स्पॉट की पहले से तैयारी कर रहे होते हैं. ऐसे में एक ऐसा विद्यालय जहाँ बच्चों के बीच छुपी व्यवसायिक कौशल को निखारने का अनुठा प्रयास उसमें भविष्य में सिर्फ नौकरियों पर निर्भरता को समाप्त कर आत्मनिर्भर बनाकर आत्म सम्मान के साथ जीने का तरीके को हिचकिचाहट दुर होगा. इससे पूर्व आयोजित बाल मेला का विधिवत उद्घाटन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शालीग्राम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुंधाशु पाठक, पवन बन्धु सिन्हा, अंजन कुमार आकाश एवं विद्यालय के निदेशक अंजेश कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु पाठक ने कहा कि हमलोगों को प्रायः शैक्षणिक संस्थानों में जाने का मौका मिलता रहता है, लेकिन ज्ञानोदय का बाल मेला कार्यक्रम केवल प्रखंड स्तर ही नहीं राष्ट्र स्तर पर बच्चों को यह संदेश देता है की हमलोग पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं. वरिष्ठ पत्रकार पवन बंधु सिन्हा ने विद्यालय के ऐसे प्रयास को छात्र जीवन में पढ़ाई और कमाई साथ- साथ कर आगे की पढ़ाई की जारी रखने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बेहतरीन पहल है. आयोजित बाल मेला में पानी से लेकर जूस, बर्गर, चाय, खिलौना, झूला, थियेटर समेत हरेक तरह का स्टाल विद्यालय के बच्चों ने ही लगाये थे और बच्चों के अभिभावक व रिशतेदार मेले का भरपूर आनंद उठाया. बाल मेले में स्टाँल लगानेवाले बच्चे भी काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, अवनीत कुमार, पंकज कुमार, रवीश कुमार, सुशील कुमार, भोला प्रसाद, मो.फुल हसन, लूसी कुमारी, पत्रकार हेमकांत सिंह, शशिभूषण प्रसाद वर्मा, अंकित मिश्रा, सद्दाम हुसैन मंसुरी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.