खोदावंदपुर सीएचसी कर्मी द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो हुआ वायरल, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में एक आशा कार्यकर्ता द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए खोदावंदपुर सीएचसी के कर्मियों को देने के लिए 400 से 700 रुपये मांगे जाने की बात साफ- साफ सुनाई पड़ता है. और आशा कार्यकर्ता द्वारा खुलेआम पीड़ित को धमकी भी दिया जा रहा है. हालांकि इस वायरल ऑडियो का द बिहार लाइव न्यूज पोर्टल पुष्टि नहीं करता है. इंटरनेट पर वायरल ऑडियो में आशा और लाभुक का बातचीत हो रहा है, जिसमें लाभुक बाड़ा पंचायत के वार्ड सात निवासी विजय साह है. हलांकि विजय साह की पत्नी ने अपने घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए वह अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका के पास गयी थी. सेविका ने उसको बताया कि ब्लॉक से एक फॉर्म ले आईये हम बनवा देंगे. इसकी जानकारी पोषक क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुधा कुमारी को लगा तो वह लाभार्थी के पास पहुंच गयी तथा लाभुक के पति से कहा कि आपको शपथ-पत्र और हॉस्पिटल के पदाधिकारियों व कर्मियों को देने के लिए 700 रुपये खर्चा लगेगा और आपके बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र बन जायेगा. ऑडियो में विजय द्वारा बताया जा रहा है कि उसने इसके पूर्व में बच्चे के जन्म पत्र बनाने के नाम पर तो 400 रुपये ही दिया था. उसने यह भी कहा है कि प्रखंड में तो बताया गया एक भी रुपये नहीं लगेगा. जबाब में आशा कार्यकर्ता ने दुनियां में सब पैसा लेने की बात कह रही है. अस्पताल वाला मंगनिये कर देगा, सब के सब लेता है. आप हमको बदनाम किए हैं, आशा कार्यकर्ता ने लाभार्थी को धमकी देते हुए कहा कि आपके विरुद्ध भी थाना में एफआईआर करेंगे.
इस संदर्भ में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि हमने ऑडियो नहीं सुना है. हो सकता है कोई हॉस्पिटल के नाम पर आशा उगाही करती हो. फिर भी यदि मामला मेरे संज्ञान में आता है तो आरोप का गहन जांच पड़ताल किया जायेगा. जो कर्मी दोषी पाये जायेगें, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जायेगा.