खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की सुबह मेघौल पंचायत के गाछी टोल में गिल्ली डंडा (हॉकी का दूसरा रूप) खेलने के दौरान चोट लगने से युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान मेघौल गांव निवासी भूषण सहनी का 13 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रुप में की गयी. परिजनों ने जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि दिलखुश हॉकी खेल रहा था. तभी डंडे से चोट लग गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.