खोदावंदपुर: चोरी की बाइक व लूट की एक मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को मिली सफलता*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने चोरी की एक बाइक व लूट की एक मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला स्थित वार्ड एक निवासी मोहम्मद नईम का पुत्र मोहम्मद नियाज एवं सदर बाजार टोला के वार्ड दो निवासी मोहम्मद रज्जाक के पुत्र मोहम्मद अख्तर के रुप में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि 27 जनवरी को एएसआई बलवंत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे. तभी गुप्त सूचना मिली कि दो- तीन युवक चोरी की बाइक बरियारपुर पश्चिमी गांव लाया है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर युवक को टहलते देख आशंका जताई और उक्त युवक को पकड़ लिया और तथा उससे गहन पूछताछ की गयी तो उसने अपने एक दोस्त का नाम बताया. नियाज के निशानदेही पर अख्तर को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस दोनों युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से लूट की एक मोबाइल बरामद किया गया. और दोनों युवकों ने सागी गांव से एक बाइक चोरी कर समस्तीपुर में बेच देने की बात कहीं. तब जाकर खोदावन्दपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से समस्तीपुर के गोविंदपुर में छापेमारी कर चोरी की एक बाइक बरामद कर लिया. चोरी की गयी बाइक सागी पंचायत के वार्ड 12 निवासी मोहम्मद कासिम का पुत्र मोहम्मद इम्तियाज का है, जो 26 जनवरी की मध्य रात्रि में उसके घर के आंगन से बीआर09एसी 3747 चोरी हो गयी थी. एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद कर लिया गया है. इस घटना का मुख्य आरोपी मोहम्मद नियाज है.
उन्होंने बताया कि गत 29 दिसंबर को बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट व दरगाह टोला के बीच तटबंध पर समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बन्हैती गांव स्थित वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय हरिनारायण सिंह के पुत्र नवनीश किशोर के साथ लूटपाट की गयी थी, जिसमें पीड़ित युवक का चार किमती मोबाइल, बीआर33एडी 1337 नंबर की पल्सर बाइक, दो- चार पहिया वाहन का ओनरबुक, आठ एटीएम, फिंगरप्रिंट डिवाइस, लगभग पांच हजार रुपये नगद समेत दोनों पति- पत्नी का आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित नवनीश किशोर द्वारा खोदावन्दपुर थाना में कांड संख्या- 02/023 दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से इसी कांड के सूचक का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. अब इस मामले का जल्द ही उदभेदन कर दिया जायेगा तथा गिरफ्तार युवकों ने दोनों घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में रविवार को भेज दिया गया है.