खोदावन्दपुर: सफल समाजसेवी व स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत थे रघुनंदन- राजवंशी, किसान आंदोलन से जुड़े समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुनंदन यादव की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। किसान आंदोलन से जुड़ें समाजवादी नेता रघुनंदन यादव की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पैतृक आवास कुम्भी गांव में कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तथा स्वर्गीय रघुनंदन यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुखदेव महतो व सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से किया, जबकि मंच संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम विलास सहनी ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि स्वर्गीय रघुनंदन यादव एक सफल समाजसेवी व स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत थे. वे गढ़पुरा नमक सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसान आंदोलन में नीलकोठी दौलतपुर कांड में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही क्रांतिकारी स्वभाव के थे. कुंभी के इलाकों में जमींदारों के द्वारा रैयतों पर किए जा रहे जुल्म के खिलाफ बिगुल फूंक दिया तथा इलाके में प्रभावित किसानों को एकजुट कर विशाल किसान आंदोलन शुरू कर दिया. उनके आंदोलन से भयभीत होकर जमींदार द्वारा सैकड़ों बीघे जमीन का प्रलोभन उन्हें देने की बात की, ताकि वे आंदोलन से अपना मुंह मोड़ लें. लेकिन रघुनंदन यादव जमींदार के इस प्रलोभन में न आकर शोषित किसानों के साथ खड़े रहें. इस कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा. विधायक ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में भी उनकी बड़ी भूमिका रही. जीवन भर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहें. उन्होंने जन समूह की मांग पर विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप एक भव्य द्वार का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए किया जायेगा. वहीं पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि क्रांतिकारी किसान नेता स्वर्गीय रघुनंदन यादव आजादी के बाद जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा का अलख जगाते रहें. उनके द्वारा गांव में प्राथमिक व उच्च विद्यालय एवं पुस्तकालय की स्थापना कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. यह काबिले-तारीफ की बात है. समारोह में सीपीआई के अनुमंडल प्रभारी कॉमरेड राम पदार्थ सिंह, छौड़ाही प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, वरिष्ठ राजद नेता त्रिवेणी महतो, संजय कुमार सुमन, हरेराम महतो, अली अहमद, रईस आलम, सुरेन्द्र राम, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, मनोज कुमार यादव, नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, जदयू नेता अवनीश कुमार वर्मा, शशिकांत मेहता, लोजपा नेता रमेश यादव, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, उमेश शर्मा सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.