खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, खोदावंदपुर थाना के एएसआई बलवंत कुमार सिंह, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसुदन पासवान एवं जिला से आये पर्यवेक्षक सोनू कुमार झा एवं गौरव आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड आयोजन समिति के द्वारा फूल मालाओं से किया गया. इस मौके पर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में 17 आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में श्रीदुर्गा उवि मेघौल के छात्र मोहम्मद साबीर प्रथम व उमवि दौलतपुर नवटोलिया के छात्र मोहम्मद मुसर्रफ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल की छात्रा मनचुन कुमारी प्रथम व श्रीदुर्गा उवि की छात्रा आसमीना खातुन द्वितीय स्थान पर रहीं. 200 मीटर दौड़ में श्रीदुर्गा उवि के छात्र चंदन कुमार प्रथम, उमवि सागी हिन्दी के छात्र प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से श्रीदुर्गा उवि की छात्रा सोनी कुमारी प्रथम व परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा किरण कुमारी द्वितीय स्थान हासिल की. ऊंची कूद में बालक वर्ग से श्रीदुर्गा उवि के छात्र मोहम्मद सद्दाम प्रथम, उमवि दौलतपुर नवटोलिया के छात्र मोहम्मद मुशर्रफ द्वितीय, बालिका वर्ग से श्रीदुर्गा उवि की छात्रा नेहा कुमारी प्रथम व परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा सुशीला कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. बालक वर्ग से लंबी कूद में श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय के छात्र शिवम कुमार प्रथम, उमवि सागी हिन्दी के छात्र साजन कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग से श्रीदुर्गा उवि की छात्रा आंचल कुमारी प्रथम व परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा अन्नू कुमारी द्वितीय स्थान लाकर सफलता पायी. सॉटपूट में बालक वर्ग से श्रीदुर्गा उवि के छात्र छोटू कुमार व उमवि दौलतपुर नवटोलिया के छात्र मोहम्मद मुशर्रफ अली द्वितीय एवं बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर की छात्रा राधा कुमारी प्रथम व परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा मंजू कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. इसके अलावे 14 आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से उमवि मटिहानी कन्या के छात्र आयुष कुमार प्रथम, श्रीदुर्गा उवि मेघौल के छात्र प्रिंस कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में उमवि प्रखंड कॉलोनी की छात्रा काजल कुमारी प्रथम व मध्य विद्यालय मेघौल की छात्रा रिंटू कुमारी द्वितीय स्थान लायी. 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से मवि मेघौल के छात्र नीतीश कुमार प्रथम, उमवि मटिहानी कन्या के छात्र सौरभ कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग से उमवि मटिहानी कन्या की छात्रा चंदा कुमारी प्रथम व उमवि सागी उर्दू की छात्रा नुसरत प्रवीण द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से उमवि सागी उर्दू की छात्रा सहजादी खातुन व श्रीदुर्गा उवि मेघौल की छात्रा पूजा कुमारी द्वितीय स्थान पर सफलता हासिल की. ऊंची कूद में बालक वर्ग से उमवि प्रखंड कॉलोनी के छात्र विद्वान कुमार प्रथम व मवि खोदावन्दपुर के छात्र सोहन कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग से  मवि मेघौल की छात्रा निशु कुमारी प्रथम व उमवि सागी हिन्दी की छात्रा रितु कुमारी द्वितीय स्थान लायी. साथ ही लंबी कूद में बालक वर्ग से मवि मेघौल के छात्र रुपेश कुमार प्रथम व श्रीदुर्गा उवि के छात्र सुमन कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्रा जूली कुमारी प्रथम व उमवि सागी उर्दू की छात्रा गुलपशा प्रवीण द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही सॉटपूट में बालक वर्ग से श्रीदुर्गा उवि के छात्र प्रिंस कुमार प्रथम व उमवि सागी हिन्दी के छात्र नवीन कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग से श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्रा सुप्रिया भारती प्रथम व मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर की छात्रा ज्योति कुमारी द्वितीय स्थान पर सफलता पायी. आगत अतिथियों के द्वारा सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर लेखापाल विनोद कुमार, निर्णायक मंडल राम स्वार्थ महतो, संजय कुमार, चन्द्र भूषण कुमार, कल्पना कुमारी, संजीता कुमारी, रवीन्द्र कुमार, संजय कुमार यादव, शैलेन्द्र राम, सुरेश कुमार समेत अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.