खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर में किसान सम्मान निधि एवं नेचुरल फार्मिंग के अंतर्गत एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में किसान दिवस के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया. इसकी जानकारी केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने दी. वहीं केविके के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ विपिन एवं डॉ पाटिल के द्वारा नेचुरल फार्मिंग विषय पर किसानों को विस्तार से बताया गया. साथ ही नेचुरल फ्रूट प्रोडक्शन व सब्जी उत्पादन के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया. शुक्रवार की शाम में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सीधा प्रसारण किया गया, जिसका प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किया गया.