बेगूसराय: गुदरी के लाल सीपीआई के कद्दावर नेता कॉमरेड कमली महतो का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर।

बेगूसराय। गुदरी के लाल सीपीआई के कद्दावर नेता कॉमरेड कमली महतो का निधन गुरुवार की सुबह रजौड़ा स्थित उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे  80 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनते ही  सीपीआई के नेता व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गये। कॉमरेड कमली महतो को मात्र एक पुत्री हेमा कुमारी, दामाद जयनाथ राय, एक इंजीनियर नाती हिमांशु कुमार, नतनी रिया कुमारी (शिक्षिका) दूसरी नतनी रीती कुमारी है। इनके निधन की खबर मिलते ही  बछवाड़ा के पूर्व विधायक सह सीपीआई के जिला मंत्री कॉमरेड अवधेश राय, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, टुनटुन दास, पूर्व विधायक कॉमरेड राजेंद्र सिंह, पार्टी के प्रदेश नेता अनिल कुमार अंजान, प्रताप नारायण सिंह, अमीन हमजा, कुंदन कुमार पप्पू, अमरेश कुमार, रजौड़ा पंचायत के मुखिया मोहम्मद अहसन, पूर्व मुखिया कॉमरेड टुनटुन सिंह, पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार सिंटू, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, चिलमिल पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर शर्मा के अलावे नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह, मेयर प्रत्याशी पिंकी देवी, पूर्व डिप्टी मेयर राजीव रंजन, राम उदय पासवान समेत सैकड़ों लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। सीपीआई नेता व कार्यकर्ताओं ने स्व महतो के निधन पर उनकी पत्नी व परिवार के बच्चों से मिलकर सांत्वना दी, साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना की।
कॉमरेड कमली महतो के अंतिम दर्शन करने के लिए शव यात्रा को सबसे पहले रजौड़ा चौक पर रखा गया, जहां उनका अंतिम दर्शन करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उठाकर कार्या नंद भवन सीपीआई पार्टी कार्यालय में लाया गया, जहां पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिला मंत्री अवधेश राय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार अंजान समेत सैकड़ों पार्टी के नेता पार्टी का लाल झंडा उनके पार्थिव शरीर पर ओढाकर माल्यार्पण करने के बाद उनको अंतिम विदाई दी। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सीधे अंतिम दाह संस्कार करने के लिए पवित्र सिमरिया गंगा तट पर ले जाया गया, जहां पर उनके इंजीनियर नाती हिमांशु कुमार नाना को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दिया।
कॉमरेड कमली महतो ने आजीवन अपने पार्टी सीपीआई की सेवा एक सच्चे और ईमानदार सिपाही के रुप में किया-
कॉमरेड कमली महतो ने सीपीआई पार्टी की सेवा लगभग 57 वर्षों तक किया। उन्होंने छात्र जीवन 1965 से अपनी राजनीति की शुरुआत की, सबसे पहले वो एआईएसएफ के छात्र नेता बने। उसके बाद सीपीआई दल से जुड़े और आजीवन इसी दल से जुड़े हुए रह गये, कभी भी अपने पार्टी के साथ गद्दारी नहीं की। सीपीआई पार्टी के टिकट पर दो - दो बार उन्होंने एमएलए का चुनाव लड़े थे, लेकिन वो बद किस्मत रहें, दोनों बार एम एल ए का चुनाव हार गए। कॉमरेड कमली महतो ने समाज और पार्टी की सेवा को लेकर अपनी दारोगा की लगी नौकरी को छोड़ दिए। उन्होंने एक बार जिला परिषद बेगूसराय से चुनाव जीतकर बेगूसराय जिला परिषद का सदस्य भी बने थे। कॉमरेड कमली महतो ने आजीवन भर निस्सहाय, गरीब, गुरवा, मजदूर के हक हकूक की लड़ाई लड़ते रहें। उन्होंने अपना पूरा जीवन गुदरी के लाल की तरह सादगी जिया। 22 दिसंबर की सुबह में अपने रजौड़ा स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए अलविदा हो गये।