खोदावन्दपुर: मेघौल के पम्प संचालकों ने 26 दिसंबर से पेयजलापूर्ति ठप करने का दिया अल्टीमेटम, नल जल योजना के संचालन पर लगेगा ग्रहण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत क्षेत्र के पंप संचालकों ने आगामी 26 दिसंबर से कुल 14 वार्डों में पेयजलापूर्ति ठप करने का अल्टीमेटम दिया है. इससे सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल बाधित रहेगी, जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पायेगा. खोदावन्दपुर बीडीओ को दिये सामुहिक आवेदन में पंप संचालकों कन्हैया दास, राजा राम महतो, शुभम कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, सोनिया कुमारी, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, जागो पासवान, संतोष कुमार, इंद्रकांत मिश्र, चंदन प्रसाद सिंह, विनय कुमार, गुंजन कुमारी, राम शंकर महतो, मानस कुमार, राजा कुमार समेत अन्य ने बताया कि विभाग के ठीकेदार द्वारा पिछले कई महिनों से उनलोगों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि पिछले दो वर्षों से वे लोग पंचायत के विभिन्न वार्डों में पम्प चलाकर हर घर पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से कर रहे हैं. विभाग के ठीकेदार ने इस अवधि में मात्र 7 महीने की पारश्रमिक राशि का भुगतान अबतक किया है. शेष बचे 17 महीने की पारिश्रमिक राशि के भुगतान में ठीकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, जिससे उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पम्प संचालकों ने बताया कि पिछले दिनों उनलोगों ने अपनी समस्या से विभागीय पदाधिकारी एवं ठीकेदार को अवगत कराया था, परंतु अबतक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है. मजबूरन वेलोग आगामी 26 दिसंबर से अपना कामकाज ठप कर पेयजलापूर्ति का काम बंद कर देगें, जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों एवं संबंधित संवेदकों की होगी.