खोदावंदपुर: चोरों ने घर में रखे अलमीरा को खोलकर हजारों मूल्य की जेवरात किया गायब, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नन्दीवन टोला की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की बीती रात बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नंदीवन टोला स्थित वार्ड 12 निवासी उमेश नारायण महतो के घर से चोरों ने हजारों मूल्य की जेवरात गायब कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि चोर घर के पीछे खिड़की से अंदर प्रवेश किया और दूसरे घर के कमरा में रखें अलमीरा को खोलकर दो भर से अधिक सोना, लगभग 12 भर चांदी के अलावे कुछ नगदी भी चुरा लिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह जब कमरा में रखें अलमीरा को खुले रहने एवं कपड़ा इधर उधर बिखरे देखा गया. तब जाकर इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और अलमीरा की तलाशी लेने पर उसमें रखें दो भर सोना, लगभग 12 भर चांदी के अलावे कुछ नगदी रुपये गायब पाया. पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है.