खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को खोदावन्दपुर केवाईपी के दर्जनों बच्चों ने जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला की तैयारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली केन्द्र समन्वयक नयन प्रकाश उर्फ अंशु के नेतृत्व में निकाली गयी, जो रैली इडीआईआई अहमदाबाद द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर से प्रखंड मुख्यालय से बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तीन बटिया से खोदावन्दपुर गांव की ओर जानेवाली पथ से अधिकारियों के आवास के रास्ते से पुनः केवाईपी परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस मौके पर केंद्र समन्वयक नयन प्रकाश ने कहा कि आगामी 21 दिसंबर को आईटीआई मैदान पन्हास, बेगूसराय में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित होनेवाले रोजगार मेला में अधिक से अधिक केवाईपी पास युवाओं को शामिल होने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में 15 से अधिक कंपनियों द्वारा लगभग एक हजार पदों पर युवाओं की भर्ती करवायी जायेगी. वहीं केन्द्र के सहायक समन्वयक चंदन दास ने इस नियोजन मेला में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने की अपील की. मौके पर केन्द्र के सहायक शिक्षक मोहम्मद नूरेन, संजीत कुमार, गणेश प्रसाद यादव समेत दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.