खोदावंदपुर/बेगूसराय। दीनदयाल योजना सह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में रोजगार देने के नाम पर एक फर्जी एनजीओ संचालक द्वारा लाखों रुपये ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़िता व मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी विमलेश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने इस घटना की लिखित शिकायत गत 11 नवम्बर को खोदावंदपुर पुलिस को दिया था. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के खुटुकपार पंचायत के पाचाम गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र चंदन कुमार ने अपने एक साथी हिमांशु कुमार के साथ उसके घर पर आया और दीनदयाल योजना सह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में रोजगार देने के नाम पर कुल दो लाख 32 हजार रुपये ठग लिया. अब यह दोनों आरोपी अपना दिया हुआ मोबाइल नंबर बन्द कर लिया है, जिससे इनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. पीड़िता ने बताया कि इन दोनों ठगों द्वारा उसे जो कागजात दिया गया है, वह बिल्कुल फर्जी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को गत 11 नवम्बर 2022 को ही आवेदन दिये थे, परंतु आवेदन के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अबतक मामला दर्ज नहीं किया गया है. इससे खोदावन्दपुर पुलिस के कार्यशैली पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष-
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. थाने के और पदाधिकारियों से इस मामले में जानकारी लेते हैं. तथा पीड़िता से आवश्यक पूछताछ करने के बाद इस मामले की गहन जांच पड़ताल के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सुदीन राम, थानाध्यक्ष, खोदावन्दपुर थाना.